Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsThousands of Seniors Await Pension Due to Aadhaar and Bank Account Issues

त्रुटियों के कारण पेंशन से वंचित हो रहे बुर्जुग

Bagpat News - बागपत, संवाददाता।त्रुटियों के कारण पेंशन से वंचित हो रहे बुर्जुगत्रुटियों के कारण पेंशन से वंचित हो रहे बुर्जुगत्रुटियों के कारण पेंशन से वंचित हो

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 15 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
त्रुटियों के कारण पेंशन से वंचित हो रहे बुर्जुग

वित्तीय वर्ष की आखिरी तिमाही आने वाली है, लेकिन हजारों पात्र अभी पेंशन से वंचित हैं। समाज कल्याण विभाग आधार, बैंक खाता आदि की जांच को लेकर जिम्मेदारों को पत्र दर पत्र भेज रहा है, लेकिन इसके बाद भी बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है। आधार कार्ड के मिस मैच, कुछ संशोधन, खाता नंबर प्रकरण में ग्राम सभा से लेकर ब्लॉक स्तर की जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षण में एक हजार से अधिक आवेदन फंसे हैं। सच तो यह है कि ब्लॉक, तहसील और समाज कल्याण विभाग में पेंशन की दिक्कत बताने वालों की सूची बढ़ती जा रही है। वृद्ध नागरिकों के लिए शुरू इस योजना में आवेदन के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। विभाग के नियम हैं कि जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक हो और गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आते हैं, ऐसे सभी लोग पात्र होते हैं। वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पात्रों की जांच के लिए ब्लॉक, नगर पालिका, नगर निगम को पत्र भेजा है। अपात्र और मृत लोगों के नाम काटे जाएंगे, उनके स्थान पर नए आवेदकों को पेंशन दी जाएगी। आधार, खाते के एनपीसीआई लिंक आदि समस्याओं की वजह से वृद्धों की पेंशन रूकी हुई है। समस्या का तेजी से समाधान कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें