बदमाशों में खंगाला विद्या निकेतन स्कूल
Bagpat News - कस्बे के विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल में बदमाशों ने चोरी की। उन्होंने स्कूल से मिड डे मील का सारा सामान चुरा लिया, जिसमें गैस सिलेंडर, चूल्हा, और अन्य सामान शामिल हैं। इस चोरी के कारण बच्चों को मिड...
कस्बे में बदमाशों ने विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल को खंगाल डाला। बदमाश स्कूल से मिड डे मील का सारा सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। कस्बे के शेखपुरा स्थित विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने मंगलवार की रात स्कूल में चोरी की। बदमाश स्कूल से दो गैस सिलेंडर, चूल्हा, दो भिगोने, परात, कढ़ाई, जग, छलनी, प्लेटे, पोनी, पतरा, बाट तराजू आदि सामान चोरी कर ले गए। मिड डे मील के इस सामान की चोरी की वजह से बुधवार को बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल पाया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई हैं। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।