Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsThere was an uproar for the counting of votes again

दोबारा मतगणना कराने को हुआ हंगामा

Bagpat News - जिला पंचायत वार्ड नौ की दोबारा मतगणना कराने को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने एक प्रत्याशी के पति को हिरासत में लिया। इस दौरान मतगणना केन्द्र के पास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 4 May 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on
दोबारा मतगणना कराने को हुआ हंगामा

जिला पंचायत वार्ड नौ की दोबारा मतगणना कराने को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस ने एक प्रत्याशी के पति को हिरासत में लिया। इस दौरान मतगणना केन्द्र के पास काफी भीड़ जमा हो गई। अधिकारियों द्वारा दोबारा मतगणना नहीं कराए जाने की बात कहने पर ही लोग शांत हुए।

नगर की मलकपुर रोड स्थित कालिंदी कॉलेज त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर रविवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी, जो सोमवार को भी जारी रही। जिला पंचायत वार्ड नंबर नौ की मतगणना का आखिरी गांव महावतपुर की मतगणना चल रही थी। इस दौरान जिंप सदस्य पद की प्रत्याशी गीता रानी के एजेंटो ने दोबारा मतगणना कराए जाने की मांग की। इसका दूसरी प्रत्याशी साक्षी के एजेंटो ने विरोध किया। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा हो गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे साक्षी के पति विनय मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। इस सूचना पर बावली के काफी संख्या में लोग मतगणना स्थल पर पहुंच गए। उधर गीता रानी के पक्ष के लोग भी मतगणना केन्द्र के बाहर जुट गए। दोनों पक्षों में तनाव बनने लगा। इसे देखते हुए पुलिस ने स्थिति को संभाला। विनय मास्टर को छोड़ दिया और अधिकारियों ने दोबारा मतगणना कराने से इंकार कर दिया। इस पर मामला शांत हुआ। विनय मास्टर ने बताया कि उनकी पत्नी चुनाव जीत रही है,लेकिन दूसरा पक्ष दोबारा मतगणना की मांग कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें