जिले में 82 से अधिक गांवों के प्रधान नहीं ले पाएंगे शपथ ग्रहण
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शीघ्र ही शपथ दिलाई जा सकती है। इसके लिए शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी...
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शीघ्र ही शपथ दिलाई जा सकती है। इसके लिए शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
इस शपथ ग्रहण में जिले के कुल 244 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 162 ग्राम प्रधान ही शपथ लेंगे। जबकि शेष 82 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा। ग्राम पंचायतों में दो तिहाई अथवा इससे अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रह जाने की वजह से इन ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाया है।
जनपद के 6 ब्लाकों बागपत, बड़ौत, बिनौली, छपरौली, पिलाना व खेकड़ा में ग्राम पंचायतों की संख्या 244 है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 3322 है। ग्राम पंचायतों के सामान्य चुनाव में प्रधान प्रत्याशियों ने ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव को महत्व नहीं दिया। जिले में सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रह गए। इसकी वजह ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव में दिलचस्पी नहीं दिखाई लिहाजा करीब 82 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में इन ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कोरम पूरा ना होने की वजह से शपथ नहीं ले पाएंगे। सिर्फ 162 ग्राम पंचायतों के ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएंगी।
डीपीआरओ बोले
जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र का कहना है कि पंचायती राज अधिनियम के अनुसार दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से बागपत जिले में 82 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा। 162 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी। इसकी रिपोर्ट जिला पंचायत राज विभाग को शीघ्र ही भेज दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।