Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsThe dead body of a youth found descending in the pond created a stir

तालाब में उतरता मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

Bagpat News - थाना क्षेत्र कासिमपुर खेडी गांव में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में उतरता हुआ मिला । ग्रामीण घटना को लेकर हत्या का संदेह जता रहे हैं। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 22 April 2021 10:31 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में उतरता मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

थाना क्षेत्र कासिमपुर खेडी गांव में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में उतरता हुआ मिला । ग्रामीण घटना को लेकर हत्या का संदेह जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना क्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव में रेलवे स्टेशन के निकट कुछ ग्रामीण गुरुवार को गांव के बाहर तालाब की तरफ गए। इसी बीच उन्होंने तालाब में एक व्यक्ति का शव तैरता देखा तो गांव में सनसनी फैल गयी। खबर मिलते ही गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति आसपास क्षेत्र का निवासी नहीं है। यही वजह है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने संदेह जताया है कि अज्ञात हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंका है। मृतक के सिर में चोट के निशान है।शव देखने से कई दिन पुराना लग रहा है। उसकी उम्र 40 वर्ष के करीब बताई गई है। वह कौन है, उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह रहस्य बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जारकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर शिवप्रकाश ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हत्या की पुष्टि होने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें