रटौल में बंदरों का आतंक जारी, कई और लोगों को काटा
रटौल गांव में बंदरो का आतंक सोमवार को भी जारी रहा। तीसरें दिन भी बंदरों के झुंड ने महिला समेत 7 लोगो पर हमला बोल घायल कर...
रटौल गांव में बंदरो का आतंक सोमवार को भी जारी रहा। तीसरें दिन भी बंदरों के झुंड ने महिला समेत 7 लोगो पर हमला बोल घायल कर दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मामले में सीएम पोर्टल पर मामले की शिकायत करते हुए बंदरों से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।
रटौल गांव में पिछले एक सप्ताह से लगातार बंदर ग्रामीणों पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को भी बंदरों के झुंड ने ग्रामीणों पर छत पर सोते समय और आते जाते लोगों पर हमला बाल दिया। जिससे शाहिद पुत्र वाहिद, बिलाल पुत्र इंतजार, इसरार पुत्र कलवा,समीर पुत्र सलाऊदीन, आरिफ पुत्र बाबू, छम्मो पत्नी अकबर, गुड्डू पुत्र साबिर घायल हो गए। बंदरों के बढ़ते लगातार हमलों के चलते ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है।
ग्रामीण अपने साथ डंडा लेकर चल रहे है। ग्रामीणों ने रात में छतों पर सोना भी बंद कर दिया है। उधर बार बार शिकायत के बाद भी आला अधिकारियों द्वारा बंदरो को न पकड़़वाने पर अब ग्राम प्रधानपति डा. जाकिर हसन ने सीएम पोर्टल पर शिकायत करते हुए बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बस्सिर ने डीएम और विधायक योगेश धामा से बंदरो को पकड़ने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।