Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTeen Student Raped by Classmate Video Goes Viral on Social Media

इंटर की छात्रा के साथ सहपाठी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Bagpat News - बालैनी की 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्रा के साथ उसके क्लासमेट ने दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना 26 दिसम्बर को हुई जब छात्रा बाजार गई थी। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

बालैनी निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ उसी की क्लास मे पढ़ने वाले छात्र ने दुष्कर्म किया और छात्रा की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीड़ित छात्रा ने वीडियो वायरल होने के बाद घटना की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई है। बालैनी निवासी 17 वर्षीय किशोरी इंटर मे पढ़ती है उसने बताया कि 26 दिसम्बर की सुबह वह सामान लेने बालैनी बाजार मे आई थी। तभी उसको उसकी क्लास मे पढ़ने वाला युवक मिला और वह उसे बहला फुसलाकर टोल प्लाजा से आगे ले गया और वहां एक कमरे मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान आरोपी युवक ने उसकी वीडियो भी बना ली और धमकी दी कि अगर किसी से बताया तो इसे वायरल कर देगा। जिसके बाद डर के मारे छात्रा ने किसी को कुछ नही बताया लेकिन उसके बाद आरोपी युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद छात्रा ने सारी घटना अपनी मां को बताई तो परिजन उसे लेकर थाने पहुँचे। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर सिंघावली अहीर निवासी युवक सादिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें