Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTechnical Issues Hinder Self-Employment Schemes on Industrial Department Portal

उद्योग विभाग के पोर्टल का सर्वर डाउन, आवेदक परेशान

Bagpat News - - आवेदन न होने से आवेदक परेशान उद्योग विभाग के पोर्टल का सर्वर डाउन, आवेदक परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 17 Jan 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on

उद्योग विभाग के पोर्टल की तकनीकी खामियां स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर भारी पड़ रही है। आए दिन उद्योग विभाग का पोर्टल बंद हो जाने से स्वरोजगार योजना के तहत बैंक लोन के लिए आवेदन नहीं हो पा रहे। जिसके चलते बेरोजगारों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर उद्योग विभाग के अधिकारियों की दिक्कतें भी बढ़ रही है। उन्हें निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत रोजगार योजना का लक्ष्य पूरा न हो पाने की चिंता सताने लगी है।

प्रदेश सरकार ने हाली ही में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी रोजगार योजना लांच की थी। शासन प्रशासन इस पर विशेष जोर दे रहा है। नई स्कीम में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक लोन दिलाया जाना है। इसके लिए उद्योग विभाग के मुख्यमंत्री युवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, लेकिन पोर्टल अचानक बंद हो जाने और लगातार कई घंटे तक बंद रहने से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। शुक्रवार को भी उद्योग विभाग का पोर्टल दिनभर में कई बार ठप रहा। जिसके चलते बैंक लोन आवेदन की प्रक्रिया बाधित हो गई। वहीं दूसरी और पोर्टल पर ऑनलाइन किए जाने वाले विभागीय कार्य भी नहीं हो सके। पोर्टल बंद हो जाने पर उद्योग विभाग के अधिकारी भी परेशान रहे। पोर्टल बंद रहने से आवेदनों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है, जिसके चलते उच्चाधिकारी नाराज है। उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी का कहना है कि सर्वर दिक्कत कर रहा है, जिसके चलते जितने आवेदन होने चाहिए उतने नहीं हो पा रहे है। उच्चाधिकारियों को भी पोर्टल की समस्या से अवगत करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें