Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTeachers Protest Against Harassment at Hazari Lal Memorial Inter College

शिक्षकों ने मंडलायुक्त को सौंपा मांग पत्र

हजारी लाल मैमोरियल इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में धरना जारी रखा। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दूसरे विद्यालयों में समायोजन की मांग की। शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 21 Nov 2024 11:26 PM
share Share

हजारी लाल मैमोरियल इंटर कॉलेज के शिक्षकों का कलक्ट्रेट में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। उन्होंने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कॉलेज प्रबंधन पर आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिक्षकों का समायोजन दूसरे विद्यालयों में कराने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में छात्रों की संख्या काफी कम है और प्रबंधन की ओर से उनके साथ अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर भी शिक्षा विभाग के अधिकारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को शिक्षकों ने मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे को मांग पत्र सौंपा और उनसे समस्याओं का समाधान और समायोजन की अपील की। धरना देने वालों में मुकेश कुमार शर्मा, बिजेंद्र कुमार, अविनाश कुमार और संजय कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें