Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTB Patient Search Campaign 24 New Cases Found in Mathura

जिलेभर में 11 दिनों के भीतर मिले 36 टीबी रोगी

मथुरा में चलाए जा रहे क्षय रोगी खोज अभियान में 24 नए मरीज मिले हैं। इस तरह मरीजों की संख्या 36 हो गई है। स्वास्थ्य टीमों ने 2.70 लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है और 2350 संदिग्ध रोगियों की पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:07 PM
share Share

क्षय रोगी खोज अभियान में 24 क्षय रोगी और मिले हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। विभाग ने इनकी दवा शुरू कर दी है। वहीं सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है। टीमों ने अब तक 2.70 लाख लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना है। मथुरा में क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। करीब साढ़े तीन लाख की जनसंख्या पर शुरू हुए अभियान में 129 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें घर-घर जाकर पूछताछ कर रोगी खोज रहे हैं। 12 सुपरवाइजर टीमों पर नजर रखें हुए हैं। टीमों ने घरों पर दस्तक देकर एवं पूछताछ के बाद 2350 से अधिक संदिग्ध रोगियों को चिंहित किया। टीमों द्वारा बलगम जांच के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट में अब तक 36 लोगों को क्षय रोग की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, गत 15 सितंबर तक मरीजों की संख्या 12 थी। गौरतलब है कि जिलेभर में वर्तमान में 1600 टीबी रोगी सक्रिय चल रहे है। जिनका जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. यशवीर सिंह के अनुसार अभियान में मिले क्षय रोगियों की दवा शुरू कर दी है।

-------

20 सितम्बर तक चलेगा अभियान

जिला क्षय रोग अधिकारी के अनुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत 20 सितम्बर तक चलाए जाने वाले अभियान में मलिन बस्ती अनाथालय, वृद्धा आश्रम, मदरसा, नवोदय विद्यालय, सब्जी मंडी, फल मंडी, निमार्णाधीन प्रोजेक्ट, ईट भट्ठे साप्ताहिक मार्केट आदि जगहों टीमें जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें