Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTB Eradication Campaign Asha Workers to Conduct Door-to-Door Screening

आशा घर-घर जाकर करेगी टीबी रोगियों की खोज

Bagpat News - अब आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की खोज करेंगी। इसमें सीएचओ, एएनएम और आंगनबाड़ी के अलावा टीबी विभाग के कर्मी सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण सीएचसी पर दिया गया जिसमें टीबी उन्मूलन अभियान के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 3 Jan 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on

अब आशा कार्यकत्री घर घर जाकर टीबी के मरीजों की खोज करेगी। इसमें सीएचओ, एएनएम और आंगनबाडी के अलावा टीबी विभाग के कर्मी सहयोग करेंगे। शुक्रवार को सीएचसी पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। उन्होन कहा कि कोविड प्रबंधन की तर्ज पर टीबी उन्मूलन अभियान को चलाया जाए। ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट की नीति को अपनाते हुए लक्षण के आधार पर लोगों की स्क्रीनिंग करें, उनकी जांच कराएं और टीबी की पुष्टि होने पर तत्काल उनका उपचार शुरू करें। आशा के साथ सीएचओ, एएनएम, आंगनबाडी सहयोग कर सघन टीबी अभियान को सफल बनाए। प्रशिक्षण प्रभारी डा. ललित सिंह ने टीबी रोग के लक्षण और उपचार की जानकारियां दी। म् आरबीएसके टीम की डा. दीप्ति चौधरी ने सर्वे के दौरान अतिकुपोषित बालक मिलने पर सूचित करने आहवान किया। इस दौरान बीसीपीएम शशि चौधरी, सुषमा देवी, राजेश देवी, मनोज कुमार, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें