पॉलीटेक्निक कॉलेज में सांसद ने किया टेबलेट वितरण
बड़ौत, संवाददाता।पॉलीटेक्निक कॉलेज में सांसद ने किया टेबलेट वितरणपॉलीटेक्निक कॉलेज में सांसद ने किया टेबलेट वितरणपॉलीटेक्निक कॉलेज में सांसद ने किय
राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कोताना में शनिवार को स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डा राजकुमार सांगवान, रालोद नेता अश्वनी तोमर व प्रधानाचार्य लख्मीचंद ने किया। इस दौरान 20 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए। सांसद ने कहा कि इस उपकरण का सही दिशा में प्रयोग करें। इस अवसर पर प्रवक्ता मधुबन प्रसाद, तरूण कुमार, डा दीप ज्योति सिंह, श्रुति भारद्वाज, दिव्यांश राजपूत, संदीप, आकाश, विशाल, वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।
---------
अंश निर्धारण में त्रुटि को सही कराने के नाम पर किसानों का शोषण
बड़ौत। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया कि बागपत जनपद में खतौनी में अंध निर्धारण करते समय अधिकतर खातेदारों के नाम व अंश गलत हो गए है। तहसील कर्मियों ने गांव जाकर अंध निर्धारण करने के बजाए घर पर बैठकर अंध निर्धारण कर दिए। अंश निर्धारण में ये त्रुटि बड़े पैमाने पर हुई है। अब ठीक कराने के नाम पर किसाानों का शोषण किया जा रहा है। कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और गांव-गांव कैंप लगाकर अंश निर्धारण में हुई त्रुटियों को ठीक कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।