Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतSuspicious Candidate Arrested at UP Police Recruitment Exam in Baghpat

बागपत : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए संदिग्ध अभ्यर्थी पर केस दर्ज

बागपत में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में संदिग्ध पाए गए एक अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी इस अभ्यर्थी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। मामले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 31 Aug 2024 05:53 AM
share Share

बागपत। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को बड़ौत के परीक्षा केंद्र से पकड़े गए संदिग्ध अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन था। बड़ौत के जैन स्थानकवासी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शुक्रवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी संदिग्ध प्रतीत हुआ। मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी अभ्यर्थी शराफत के दस्तावेज की जांच करने के बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में दर्ज कराई गई उम्र का आपस में मिलान नहीं हो पाया। काफी पूछताछ के बाद भी अभ्यर्थी जब संतोषजनक दस्तावेज, जवाब नहीं दे पाया तो मामले में कड़ी जांच की गई। अभ्यर्थी शराफत निवासी शाहपुर मुजफ्फरनगर के खिलाफ बड़ौत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, जिले में इस तरह का पहला मामला सामने आने के बाद परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को सुरक्षा और चेकिंग कड़ी कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें