बड़ागांव में शुरू हुआ सर्वे, बीमार लोगों की होगी कोविड जांच
बड़ागांव में कोरोना और बुखार से 30 से अधिक ग्रामीणों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद टूट ही गई। हिन्दुस्तान...
बड़ागांव में कोरोना और बुखार से 30 से अधिक ग्रामीणों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कुंभकर्णी नींद टूट ही गई। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होते ही बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई। उसने बीमार लोगों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वे शुरू करा दिया है। टीम ने गांव में हुई मौतों का भी रिकार्ड जुटाया।
धर्मनगरी बड़ागांव में कोरोना ओर बुखार ने कोहराम मचाया हुआ है। पिछले 20 दिनों के भीतर 30 से अधिक ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इनमें कई मौत तो ह्रदयविदारक है। इसके बावजूद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने गांव की कोई सुध नहीं ली। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप चला था। बुधवार को हिन्दुस्तान के अंक में बड़ागांव में कोरोना ओर बुखार ने मचाया कोहराम शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। खबर के प्रकाशित होते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बारिश के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम में स्वयं सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर शामिल रहे। उनके नेतृत्व में टीम ने गांव में बीमार लोगों का पता लगाने के लिए घर-घर सर्वे शुरू किया। साथ ही अब तक गांव में कोरोना और बुखार से हुई मौतों का रिकार्ड जुटाया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि गुरुवार को बीमार लोगों की कोविड जांच की जाएगी। एसडीएम खेकड़ा अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही बड़ागांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जाएगा।
---
एक और महिला की कोरोना से मौत-
बड़ागांव में कोरोना और बुखार से मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। बुधवार को फिर गांव की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। मृतका का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था। महिला की मौत के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दोपहर के समय गांव के ही कब्रिस्तान में मृतका के शव को सुपुर्दे ए खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।