Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSuresh Raina Celebrates Nag Panchami at Sheshnag Temple Amidst Crowds and Traffic Disruptions

बामनौली में शेषनाग मंदिर पर लगा मेला, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

Bagpat News - बामनौली गांव के शेषनाग मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर एक दिवसीय मेला आयोजित हुआ। क्रिकेटर सुरेश रैना ने परिवार के साथ पूजा अर्चना की और एक लाख रुपये दान किए। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 8 Sep 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

बामनौली गांव में स्थित शेषनाग मंदिर पर नाग पंचमी के अवसर पर रविवार को एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। जिसमें दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी तथा पुलिस बल भी तैनात रहा। बामनौली गांव में रविवार को नाग पंचमी के अवसर पर लगे मेला में पुसार, इदरीशपुर, बामनौली, रहतना, मांगरौली, बेगमाबाद गढ़ी गांवों व दिल्ली, हरियाणा, मेरठ आदि के लोगों ने पहुंच कर प्रसाद चढ़ाया। मंदिर पुजारिन उर्मिला ने बताया कि मंदिर पर वर्ष में दो बार मेला लगता है। मेला परिसर में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद दिया गया। मेला में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ने से बड़ौत बुढ़ाना मार्ग के किनारे खड़े वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित रही मार्ग पर जाम की स्थित बनी रही। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान वीरेश तोमर, सुभाष, नरेश डायरेक्टर रामबीर, कुलदीप तोमर, नीरज, कपिल, अजय आदि मौजूद रहे।

-----------

सुरेश रैना ने पत्नी प्रियंका के साथ मंदिर में चढ़ाया नारियल

दाहा, संवाददाता।

बड़ौत मुजफ्फरनगर मार्ग पर रविवार को बामनौली में स्थित शेषनाग मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने पत्नी व बच्चों संग मंदिर में नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।

क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका, बेटा रियो व बेटी ग्रासिया के पूजा अर्चना कर नारियल, दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रियंका के पिता तेजपाल सिंह और मां सुशीला ने मंदिर में दामाद सुरेश रैना से पूजा अर्चना कराई।

जिसके तहत मंदिर परिसर में सुरेश रैना ने पत्नी के साथ मिट्टी निकालने की रस्म भी की। उन्होंने गांव के ठाकुर द्वारा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा काली सिंह मंदिर में दर्शन किए। सुरेश रैना को मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शेषनाग बाबा का छायाचित्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुरेश रैना ने मंदिर में एक लाख रुपए दान किए। इस मौके पर प्रियंका के ताऊ जयप्रकाश, भाई टुन्नू, मुन्नू ,अनिल तोमर आदि मौजूद रहे।

--------

मैं विनेश फागोट के चुनाव प्रचार में क्यों जाऊंगा: रैना

दाहा। क्रिकेटर सुरेश रैना ने विनेश फोगाट के कांग्रेस ज्वाइन करने एवं उसके चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर कहा कि मैं क्यों जाऊंगा चुनाव प्रचार में, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता। विनेश फोगाट ने अपने दम पर देश का नाम रोशन किया है लेकिन राजनीति में मैं क्या कह सकता हूं जिसकी मुझे जानकारी ही नहीं है। कहा कि यह सब नाग बाबा जानते है जो वे चाहेंगे वही होगा। मैं शेषनाग मंदिर में पूजा-अर्चना करने आया हूं। अपनी ससुराल बामनौली में आया हूं। कहा कि धार्मिक कार्यक्रम एवं मंदिरों में पूजा-अर्चना करना उसे पहले से ही अच्छा लगता है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू, मा. प्रहलाद, हेमंत एडवोकेट, तेजपाल सिंह, जितेंद्र, पूर्व प्रधान वीरेश तोमर, नरेश डायरेक्टर, बसंत तोमर आदि मौजूद रहे।

-----------

मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आई तीन महिलाओं की चेन चोरी

दाहा। बामनौली गांव के शेषनाग मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंची उजैड़ा मेरठ निवासी मोनी पत्नी मोहित के गले से चोरों ने सोने की चैन चोरी कर ली। वहीं सेल साहनी हापुड़ निवासी राजबिरी के गले से भी सोने की चैन चोरी कर ली। इसके अलावा बिजरोल निवासी सविता की चैन भी चोरों ने चोरी कर ली। पीड़ितों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं इस संबंध में दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि मामले की जानकारी के लिए सीसीटीवी कैमरे दिखवाए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें