रसोई गैस सिलेंडर पर अतिरिक्त वसूली करते सप्लायर को पकड़ा
क्षेत्र के बड़ागांव में रसोई गैस सिलेंडर पर 23 रुपये की अवैध वसूली किए जाने की वीडियो वायरल हुई है। वीडियों में ग्रामीण हंगामा काटते हुए और अवैध...
क्षेत्र के बड़ागांव में रसोई गैस सिलेंडर पर 23 रुपये की अवैध वसूली किए जाने की वीडियो वायरल हुई है। वीडियों में ग्रामीण हंगामा काटते हुए और अवैध वसूली करने वाले सप्लायर का घेराव करते नजर आ रहे हैं। वे तभी उसे मुक्त करते हैं। जब वह ग्रामीणों को अवैध वसूली का पैसा वापस कर देता है।
क्षेत्र के बड़ागांव में खेकड़ा की गैस एजेंसी से रसोई गैस के सिलेंडर सप्लाई किए जाते हैं। बुधवार को भी सप्लायर टैंपों में सिलेंडर लेकर गांव में पहुंचा और गांव के बाहर टैंपों को खड़ा कर बुकिंग वाले उपभोक्ताओं को सिलेंडरों की सप्लाई करने लगा। उपभोक्ताओं से प्रति सिलेंडर 830 रुपये वसूल ने लगा तभी गांव के कुछ जागरूक लोग वहां पहुंच गए उन्होंने सप्लायर से पूछा जब गैस सिलेंडर की होम सप्लाई की कीमत 807 रुपये है तो उनसे 830 रुपये पैसे वसूले जा रहे हैं। सिलेंडरों की सप्लाई भी घरों पर क्यों नहीं की जा रही है। सप्लायर इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिस पर उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और उन्होंने उस का घेराव कर लिया। अवैध वसूली का पैसा वापस लौटाने के लिए हंगामा काटने लगे। उपभोक्ताओं ने उसे तभी मुक्त किया। जब उसने अवैध वसूली के 23 -23 रुपये उन्हें वापस लौटाए। जागरूक लोगों ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो भी बना ली और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में जागरूक लोग सप्लायर को भविष्य में गैस सिलेंडर की कीमत 807 ही वसूलने और सप्लाई घरों पर देने की चेतावनी भी देते नजर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।