Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSudhir Rana Shines at National Athletics Championship Wins Two Gold Medals

निरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडल

Bagpat News - दाहा, संवाददाता।निरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडलनिरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडलनिरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मे

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 15 Dec 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के नांदेड़ में चली नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निरपुड़ा के सुधीर राणा ने दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया।

निरपुड़ा गांव निवासी सुधीर राणा सीआरपीएफ में तैनात है जिसकी तैनाती जडौदा कला दिल्ली कैंप में है। सीआरपीएफ की तरफ से सुधीर राणा ने गुजरात के नांदेड़ जनपद में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली 23 वीं यूएसएचए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें सुधीर राणा ने डिस्कश थ्रो में 32 मीटर दूरी तक फेंक कर गोल्ड मेडल जीता जबकि शॉटपुट थ्रो में 10.32 मीटर फेंक कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं 400 मीटर रिले दौड़ में भी टीम को कांस्य पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। सुधीर राणा के भाई सतेंद्र राणा ने बताया कि सुधीर राणा का गांव लौटने पर स्वागत किया जाएगा। खुशी जाहिर करने वालो में प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान कृष्णपाल राणा,यशपाल सिंह,इकबाल सिंह,ब्रजपाल, हरपाल आर्य,सतेंद्र राणा, विक्रम सिंह, मांगेराम आर्य,राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

15बाग20 गोल्ड मैडल के साथ सुधीर राणा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें