निरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडल
Bagpat News - दाहा, संवाददाता।निरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडलनिरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मेडलनिरपुड़ा के सुधीर ने गुजरात में जीते तीन मे
गुजरात के नांदेड़ में चली नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में निरपुड़ा के सुधीर राणा ने दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया।
निरपुड़ा गांव निवासी सुधीर राणा सीआरपीएफ में तैनात है जिसकी तैनाती जडौदा कला दिल्ली कैंप में है। सीआरपीएफ की तरफ से सुधीर राणा ने गुजरात के नांदेड़ जनपद में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाली 23 वीं यूएसएचए नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें सुधीर राणा ने डिस्कश थ्रो में 32 मीटर दूरी तक फेंक कर गोल्ड मेडल जीता जबकि शॉटपुट थ्रो में 10.32 मीटर फेंक कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं 400 मीटर रिले दौड़ में भी टीम को कांस्य पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया है। सुधीर राणा के भाई सतेंद्र राणा ने बताया कि सुधीर राणा का गांव लौटने पर स्वागत किया जाएगा। खुशी जाहिर करने वालो में प्रधान सूबेदार प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान कृष्णपाल राणा,यशपाल सिंह,इकबाल सिंह,ब्रजपाल, हरपाल आर्य,सतेंद्र राणा, विक्रम सिंह, मांगेराम आर्य,राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
15बाग20 गोल्ड मैडल के साथ सुधीर राणा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।