Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतSudden Drop in Temperature and Heavy Fog Hit Delhi People Turn to Winter Clothes

लंबे इंतजार के बाद बर्फीली हवाओं संग हुआ ठंड का अहसास

पिछले दो दिनों से बर्फीली हवाओं ने मौसम को अचानक बदल दिया है। मंगलवार को घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण लोग गर्म कपड़ों में आ गए। तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। सुबह देर से उठने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 19 Nov 2024 11:18 PM
share Share

पिछले दो दिनों से चल रही बर्फीली हवाओं ने मौसम अचानक से पलट दिया है। मंगलवार की शुरुआत घने कोहरे से हुई और ठंड ने झपट्टा मार दिया। सर्द हवाओं से लोग गर्म कपड़ों में आ गए। धूप निकलने के बाद भी ठंडी हवाएं चुभती रहीं। सोमवार की देररात पछुआ हवाएं चलने लगीं। जिसने मौसम का मिजाज अचानक पलट दिया। रात में ज्यादातर घरों में पंखे चल रहे थे, वे बंद हो गए। देर तक खुलने वाले बाजार जल्द बंद हो गए। इसके उलट चाट-पकौड़ियों की ठेलों पर रौनक बढ़ गई। यह देर रात तक खुलीं। अंडे की ठेलों पर भी अचानक भीड़ बढ़ गई। रात में हल्के कपड़ों में बाहर निकले लोग सर्दी से सिहर गए। मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में यह 10 बजे तक छाया रहा। इस दौरान दृश्यता बहुत कम रह गई। रात्रि में तो दृश्यमा पांच मीटर भी नहीं थी। जिसके चलते सड़कों पर वाहन रेंगकर चले। दिल्ली-शामली रेलमार्ग की ट्रेनों पर भी कोहरे ने ब्रेक लगाए रखे। कई यात्री ट्रेनें समय से देरी पर चली। वहीं, अचानक बढ़ी सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। सुबह के समय लोग देर से उठ पाए। मार्निंक वाक पर जाने वालों की संख्या भी घट गई। शाम को सर्द हवाओं ने फिर लोगों को जल्द घरों में कैद कर दिया।

--------

निकल आए गर्म कपड़े

शनिवार तक लोग हल्के कपड़ों में नजर आ रहे थे, लेकिन सोमवार और फिर मंगलवार को तापमान गिरते ही अचानक जैकेट, स्वेटर और विंडशीटर निकल आईं। अधिकतर लोग इन्हें पहनकर ही बाहर निकले। स्कूली बच्चे भी गर्म टोपियां, स्वेटर और ब्लेजर पहने दिखाई दिए। यही हाल कामकाजी, नौकरी पेशा लोगों का रहा।

---------

पांच डिग्री गिर गया पारा

बीते दिनों की अपेक्षा मंगलवार को अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। आद्र्रता का अधिकतम प्रतिशत 94 रिकार्ड किया गया है।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें