गोल्डन गेट के बच्चों ने चंडीगढ़ का किया भ्रमण
Bagpat News - बडागांव के गोल्डन गेट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रबंधक और शिक्षकों के साथ चंडीगढ़ का भ्रमण किया। उन्होंने रॉक गार्डन, रोज गार्डन, सुकना लेक, जल महल और पिनजोर का दौरा किया। प्रबंधक सुधीर...
चांदीनगर। बडागांव के गोल्डन गेट इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधक और शिक्षकों के साथ चंडीगढ़ का भम्रण किया और वहा की संस्कृति को जाना। खेकड़ा क्षैत्र के बड़ागांव स्थित गोल्डन गेट इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रबंधक सुधीर चौधरी और शिक्षकों के साथ चंडीगढ़ का भम्रण किया जहा उन्होंने वहा राक गार्डन, रोज गार्डन, सुकना लेख,जल महल और पिनजोर का दौरा किया जहा अलग अलग स्थानों पर घूम वहा की संस्कृति की जानकारी ली। प्रबंधक सुधीर चौधरी ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की पढाई के साथ साथ हमे ऐतिहासिक स्थलो का भी दौरा कर जानकारी हासिल करनी चाहिए। प्रधानाचार्य कल्पना बंसल ने छात्र छात्राओं को नियमों का पालन करने पढाई के लिए एक समय बनाने और एक लक्ष्य निर्धारित करने की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।