Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsStudents Learn English Through Videos in Government Schools

स्कूली बच्चों को वीडियो दिखाकर सिखाई जाएगी अंग्रेजी

Bagpat News - - उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ कस्तूरबा विद्यालयों में दिखाई जाएगी वीडियोस्कूली बच्चों को वीडियो दिखाकर सिखाई जाएगी अंग्रेजीस्कूली बच्चों को वीडि

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 13 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on

कॉन्वेंट स्कूलों की तरह अब परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी वीडियो देखकर अंग्रेजी बोलना सीखेंगे। उच्च प्राथमिक स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के विद्यार्थियों में अंग्रेजी बोलने का कौशल बढ़ाने के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान के विशेषज्ञों ने 10-10 मिनट के वीडियो तैयार किए हैं। इन्हें परिषदीय स्कूलों के बच्चों पर ही फिल्माया गया है। जिले के शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसके लिंक भेजे गए है। शिक्षकों को नियमित रूप से रोजाना बच्चों को अभ्यास कराने के लिए कहा गया है। इसमें दो बार बच्चों को वीडियो दिखाकर 10 मिनट उनसे प्रश्वोत्तर किए जाएंगे। ----------

यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड होगा वीडियो

अलग-अलग वीडियो तैयार किए गए हैं। यह वीडियो विद्यार्थियों पर ही फिल्माए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को रुचिपूर्ण ढंग से इसे आसानी से समझ सकें। बेसिक शिक्षा विभाग इसे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड करेगा।

--------

ऐसे सिखाई जाएगी अंग्रेजी

वीडियो दिखाने से पूर्व शिक्षक छात्र-छात्राओं को कंटेंट के बारे में जानकारी देंगे।

छात्रों के अंग्रेजी बोलते समय शब्दों के सही उच्चारण पर शिक्षक ध्यान रखेंगे।

प्रैक्टिस सेशन में छात्रों को बोलने का अभ्यास कराया जाएगा।

--------

प्रधानाध्यापकों को भेजे गए लिंक

लिंक लर्निंग स्पीक इंग्लिश सर्च करने पर इससे संबंधित सारे वीडियो मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी इसका लिंक भेजा है। जिन विद्यालयों में स्मार्ट टीवी है, वहां बच्चे रोज 10 मिनट का वीडियो देखकर अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करेंगे। जहां स्मार्ट टीवी नहीं है, वहां टैबलेट या मोवाइल फोन का प्रयोग किया जाएगा।

----------

यह है इसका उद्देश्य

योजना उद्देश्य बच्चों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली अंग्रेजी भाषा से भली-भांति परिचित कराना है। बच्चे आसानी से अंग्रेजी पढ़ना, लिखना व बोलने सीख सकेंगे। वीडियो की पटकथा भी परिषदीय शिक्षकों ने ही तैयार की है, ताकि बच्चे रुचि लेकर इसे देखें और सीख सकें।

-----------

कोट-

अंग्रेजी में बात करने से बच्चों को इस विषय का किताबी ज्ञान हासिल करने में भी आसानी होगी। बच्चे अंग्रेजी में बात कर सकें, इसके लिए यह पहल की गई है। इसकी निगरानी का जिम्मा खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।

गीता चौधरी, बीएसए बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें