मिशन एडमिशन: स्पॉट कॉउंसलिंग से आज भरी जाएगी खाली सीटें
राजकीय पॉलिटेक्निक में खाली सीटों को भरने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने स्पॉट काउंसलिंग शुरू की है। इससे दाखिले से वंचित छात्रों को एक और मौका मिला है। 22 अक्टूबर को खाली सीटों पर दाखिला दिया...
राजकीय पॉलिटेक्निक में खाली सीटों को भरने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद में स्पॉट कॉउंसलिंग शुरू की है। इससे दाखिले से वंचित रह गए छात्रों को एक मौका और मिल गया हैं। दरअसल, दरअसल, प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए 15 सितंबर तक प्रक्रिया शुरू की गई थी। 7 चरणों में छात्रों के प्रवेश हुए, लेकिन इसके बावजूद सीटें एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में खाली चल रही है। दिगम्बर जैन पॉलीटेक्निक की बात करें तो यहां विभिन्न ट्रेंड्स की 631 में से 150 से अधिक सीट रिक्त रह गई हैं। गत वर्ष यहां पर 200 से ज्यादा सीट खाली रह गई थी। राजकीय पॉलीटेक्निक कुताना में 239 में से 180 के आसपास सीट भर पाई है यानी 80 से ज्यादा सीटें विभिन्न ब्रांच में खाली रह गई हैं। वहीं अब प्राविधिक शिक्षा परिषद में खाली रह गई सीटों को भरने का एक और अवसर दिया है।
दाखिले से वंचित रह गए छात्र दाखिला करा सकेंगे। दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार त्यागी ने बताया कि परिषद ने 22 अक्टूबर को सपोर्ट काउंसलिंग के तहत खाली सीटों को भरने की तिथि निर्धारित की है। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में तीन पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्सेज संचालित हैं जिनमें सातवे चरण की काउंसलिंग के पश्चात रिक्त रह गयी सीटों पर 22 अक्तूबर को छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।