Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUP Board: 45 objections have been registered from various centers in Baghpat

यूपी बोर्ड: बागपत के विभिन्न केंद्रों से 45 आपत्तियां कराईं दर्ज

आगामी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से सख्ती बरती जा रही है तो वही हरेक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जिसमें शासन से आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 2 Feb 2021 10:48 AM
share Share

आगामी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शासन स्तर से सख्ती बरती जा रही है तो वही हरेक बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जिसमें शासन से आदेश जारी होने के बाद बागपत जनपद के विभिन्न केंद्रों से 45 आपत्तियां डीआईओएस कार्यालय में दर्ज कराई गई। आपत्ति आने के बाद अफसर समाधान कराने में जुट गए है।

कोरोनो वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद इस वर्ष आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बागपत जनपद में 46 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है, जहां हाईस्कूल में 16049 व इंटरमीडिएट में 15820 परीक्षार्थी पंजीकृत है। जिसमें शासन से आदेश जारी होने के बाद डीआईओएस कार्यालय की तरफ से परीक्षा केंद्रों के लिए आपत्ति मांगी गई थी। जिसमें बागपत जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की तरफ से डीआईओएस कार्यालय पर आपत्तियां भेजी गई। जिनकी आपत्तियों के आधार पर अफसरों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है तो वही सभी आपत्तियों का निस्तारण कराने की तरफ भी गंभीरता दिखााई है। जिसमें सभी केंद्रों का सत्यापन भी कराया जाएगा।

सोमवार को जिलेभर से डीआईओएस कार्यालय पर 45 आपत्तियां दर्ज कराई गई। जिसमें परीक्षाार्थियों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई। जिसमें प्रभारी डीआईओएस अंतरिक्ष कुमार का कहना है कि सभी आपत्तियों का समाधान कराने के बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

छात्राओं के लिए दूर बना परीक्षा केंद्र

डीआईओएस कार्यालय भेजी गई आपत्तियों में छात्राओं का परीक्षा केंद्र दूर बनाया जाने की आपत्ति दर्ज कराई गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा कराने की बात कहीं गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें