एसपी नेशराब ठेकों पर लगी भीड को भगाया, चेतावनी दी

एसपी नेशराब ठेकों पर लगी भीड को भगाया, चेतावनी दीएसपी नेशराब ठेकों पर लगी भीड को भगाया, चेतावनी दीएसपी नेशराब ठेकों पर लगी भीड को भगाया, चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 14 May 2021 08:31 PM
share Share

एसपी बागपत ने खेकडा में शराब ठेके का औचक निरीक्षण किया। वहां नियमों को ताक पर रखकर लगी भीड को खदेडा। ठेका संचालक को कोविड नियमों का उलंघन होने और प्रिंट रेट से अधिक रूपए वसूलने पर पर कडी कार्रवाई की चेतावनी दी। जहां एसपी ने कोविड गाइडलाइन का पालन कराया।

लॉक डाऊन के चलते पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ खेकड़ा मे शराब की दुकानों पर निरीक्षण किया। शराब खरीदने पहुंचे लोगोकी भीड को हडकाया। सोशल डिस्टेंस का पालन कराया और सैल्समैनो को ‌प्रिंट रेट से अधिक रूपए वसूलने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही मास्क लगाकर आने वाले लोगो को ही शराब देने को कहा। उन्होने सैल्समैनो को शराब की बोतल पर लिखे रेट से ज्यादा रूपए वसूलने पर कडी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। एसपी के निरीक्षण के चलते सैल्समैनो मे हडकम्प मचा रहा। इस दौरान सीओ मंगल सिंह रावत, कोतवाली प्रभारी शिवप्रकाश सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा। इसके अलावा बागपत क्षेत्र में भी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें