Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSP District Head Threatens Rape Victim with Family Murder for Settlement

रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bagpat News - - एसपी के आदेश पर बागपत कोतवाली पर दर्ज हुआ मुकदमारेप पीड़िता को धमकाने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्जरेप पीड़िता को धमकाने के माम

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 28 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
रेप पीड़िता को धमकाने के मामले में सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रेप के मुकदमे में समझौता नहीं करने पर सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़िता को सपा कार्यालय में बुलाकर परिवार समेत हत्या करने की धमकी दी। कहा कि या तो समझौता करते हुए न्यायालय में बयान बदल देना, वरणा पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। धमकी मिलने के बाद पीड़िता डीएम और एसपी से मिली थी। शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद एसपी ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बागपत कोतवाली पर घटना का मुकदमा दर्ज करा दिया। बता दें कि इससे पूर्व भी पीड़िता सपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ बागपत कोतवाली पर ही मुकदमा दर्ज करा चुकी है। शहर की रहने वाली युवती ने बताया कि वह सपा जिलाध्यक्ष रवींद्र देव यादव के भाई सतेंद्र यादव के शोरूम पर काम करती थी। सतेंद्र यादव ने गाजियाबाद ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसे शादी करने का झांसा दिया था। इसके बाद कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई। जिसके बाद उसने सतेंद्र यादव से शादी करने के लिए कहा, तो वह बहाने बनाने लगा। आरोप लगाया कि सतेंद्र ने सोनू नाम के युवक से दवाई भिजवाई। दवा खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में उपचार कराया। वहां पता चला कि जो दवाई दी गई, जो जहरीली थी। इससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। इसके बाद बालैनी फार्म हाऊस पर बुलाकर सतेंद्र यादव के भाई सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव यादव ने धमकी भी दी। पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उसके भाई सतेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी सतेंद्र को जेल भेज दिया था। आरोप लगाया कि सपा जिलाध्यक्ष ने उसे सोनीपत स्टैंड पर स्थित सपा कार्यालय में बुलाकर समझौता करने का दबाव बनाया और समझौता न करने पर परिवार समेत जान से मार देने की धमकी दी। कहा कि या तो समझौता करते हुए न्यायालय में बयान बदल देना, वरणा पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इस धमकी के बाद वह डर गई और न्यायालय में बयान बदल दिए। पीड़िता ने बताया अब भी उसे धमकी दी रही है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें