Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतSP Announces Rewards for Arrest of Suspects in Sunny and Imran Murder Cases

दो हत्यारोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित

एसपी अर्पित विजयविर्गीय ने बिजरौल गांव के सनी और किदवई नगर के इमरान हत्या मामले में शामिल आरोपियों के लिए 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। सनी की हत्या शराब पीने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 21 Nov 2024 11:18 PM
share Share

एसपी अर्पित विजयविर्गीय ने बिजरौल गांव के सनी व किदवई नगर के इमरान हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर 10-10 हजार रूपयों का इनाम घोषित किया है। जिन्हें पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि 11 नवंबर को बिजरौल गांव में सीआईएसएफ के पूर्व जवान सनी की शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में मृतक सनी के पिता देवेन्द्र ने गांव के विशु, शुभम, शांतुन व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामलें कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर विशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस हत्याकांड में शुभम व शांतुन फरार चल रहे है। उधर, किदवई नगर के इमरान की सुपारी के ढाई लाख रूपये न देने पर शूटरों ने गत 16 अक्तूबर को शामली जिले के गढ़ीपुख्ता में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपी रिहान, दिलदार और शाकिब निवासी बुढेड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि हत्या में शामिल चौथा आरोपी कार चालक शाहरुख अभी फरार है। इन सभी पर एसपी ने 10-10 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया है। जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार पुलिस टीम दबिशें दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें