Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतSomewhere the silence kept coming then the movement continued unabated

कहीं पसरा सन्नाटा तो कहीं बदस्तुर जारी रही आवाजाही

कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर जारी होने पर सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर लॉकडाउन लगाकर शासन ने प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद लॉकडाउन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 4 May 2021 03:40 AM
share Share

कोरोना वाायरस का संक्रमण का कहर जारी होने पर सड़कों पर लोगों की आवाजाही पर लॉकडाउन लगाकर शासन ने प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की कोई कमी नहीं है। जिसके चलते सोमवार को जिलेभर में सड़कों पर पुलिस की सख्ती होने के चलते सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन गलियों में लोगों की आवाजाही बदस्तुर जारी रही। जहां हिन्दुस्तान टीम ने सोमवार को बागपत, बड़ौत, खेकडा, अमीनगर सराय, चांदीनगर से लाइव पड़ताल की।

बड़ा बाजार बागपत

12:00 बजे, दोपहर

बागपत शहर में लॉकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद है और पुलिस भी अलर्ट है। इसके बावजूद कुछ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को नजरअंदाज कर बाहर घूमने से भी बाज नहीं आ रहे और बेवजह ही घरों से निकलकर घूमने चल देते है। जिसके चलते सोमवार को बागपत के बाजार में भी बेवजह लोगों की आवाजाही जारी रही। जिससे शहर में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है।

मुख्य बाजार खेकडा

11:00 बजे, सुबह

प्रदेश सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के चलते सोमवार को भी खेकडा में सन्नाटा रहा। जहां लोगों में महामारी के प्रति भय नजर आया। कस्बे के बाजार, जैन कालेज मार्ग, रेलवे रोड, दिल्ली सहारनपुर हाइवे सभी जगह सुनसान रहा। केवल एमएम इंटर कालेज के मतगणना स्थल और पीएचसी के वैक्सीनेशन सेंटर पर लोग नजर आए। कोतवाल रवेन्द्र सिंह ने बताया कि मतगणना कार्य पूर्ण होने के बाद लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जहां इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही जारी रही।

गांधी रोड,बड़ौत

10:00 बजे, सुबह

साप्ताहिक लॉकडाउन के चलते तीसरे दिन भी बड़ौत शहर के बाजारों की सड़के सुनसान रही, लेकिन गली-मोहल्लों में लोगों की चहल-कदमी नजर आई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर चबूतरों पर बैठे रहे और गलियों में घूमते दिखाई दिए। जहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी नहीं किया और बिना मास्क ही घरों के बाहर घूमते नजर आए। गली मोहल्लों में लोगों को देखकर लग रहा था कि मानों कोरोना संक्रमण का खतरा ही नही है।

रटौल

1:00 बजे, दोपहर

कोरोना माहमारी के चलते रटौल के बाजारों में दुकानें बंद होने के कारण सन्नाटा छाया रहा। जहां लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए ही घरों से बाहर निकले। रमजान का माह होने के कारण शाम के समय सब्जी दूध और फलो की दुकानों से लोग खरीदारी करते दिखे। जहां अधिकांश लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया। इसके अलावा इक्का दुक्का लोग ही घरों से बाहर निकले, जिन्हें पुलिस ने फटकार लगाकर वापस भेजा।

मुख्य बाजार अमीनगर सराय

2:00 बजे, दोपहर

अमीनगर सराय कस्बे में अधिकांश लोगों ने घर में रहकर लॉकडाउन का पालन किया। जहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। इसके अलावा दोपहर बाद कुछ लोग बिना मास्क लगाये ही घरों से निकले। जिन्हें पुलिस ने वापस भेजा और कार्रवाई की चेतावनी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें