Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSomewhere on the cleanliness drive there was a pile of dirt somewhere

कहीं चल रहा सफाई अभियान तो कहीं लगा गंदगी का ढेर

Bagpat News - जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है तो वहीं बुखार के साथ कई जानलेवा संक्रामक बीमारियां भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले र ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 10 May 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है तो वहीं बुखार के साथ कई जानलेवा संक्रामक बीमारियां भी लोगों को अपनी गिरफ्त में ले र ही है। जिसके चलते जिलेभर में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई के आदेश है, इसके बावजूद भी जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहे है। रविवार को हिन्दुस्तान टीम ने जिलेभर में साफ-सफाई अभियान की स्थिति की लाइव रिपोर्टिंग की तो कहीं गंदगी का ढेर लगा मिला तो कहीं साफ-सफाई होती मिली।

मुगलपुरा मोहल्ला बागपत शहर

12:00 बजे, दोपहर

बागपत शहर के मुगलपुरा मोहल्ले में नाले का पानी रुकने के कारण गंदा पानी गली में भरा हुआ नजर आया। जहां रहने वाले नदीम, हासिम, जुनेद आदि का कहना है कि नालों की सफाई नहीं होने के कारण गंदगी हट जाती है और नालों का गंदा पानी भर जाता है। जिससे संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

नई बस्ती मुगलपुरा मोहल्ला, बागपत

12:00 बजे, दोपहर

शहर के मुगलपुरा मोहल्ला की नई बस्ती में पालिका के सफाईकर्मी नाले की साफ-सफाई करते मिले। ईओ ललित आर्य ने बताया कि शहर में विशेष सफाई अभियान चलाकर नालों की सफाई कराई जा रही है। जिससे गंदा पानी गलियों में जमा न हो सके। लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

विजय नगर-दिल्ली रोड, बड़ौत

9:00 बजे, सुबह

कोरोना संक्रमण की महामारी में जहां चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी सफाई पर जोर दे रहे है। वहीं नगर में दिल्ली रोड पर विजय नगर कालोनी के पास गंदगी के ढेर लगे मिले। जहां एक निजी अस्पताल से निकलने वाला बायो वेस्ट भी वहीं पर डाला जा रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है। उससे उठने वाली दुर्गेंध से कालोनी के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

कोताना रोड, बड़ौत

10:00 बजे, सुबह

नगर की कोताना रोड पर पूर्वी यमुना नहर पुल से आगे की तरफ सड़क किनारे दोनो तरफ कूडों के ढेर लगे हुए है। ये कूडे के ढेर संक्रमित बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। इस कूडे को उठाने की मांग वहां पर रहने वाले लोग कई बार कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बारिश होने पर ये कूड बहकर सड़क पर आ जाता है,जिससे लोगों को से कूडे से ही होकर गुजरना पड़ता है।

मोहल्ला रामपुर, खेकडा

11:00 बजे, सुबह

लॉकडाउन में कस्बे की गलियों में कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। गंदगी के चलते मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। लोगों का मानना है कि ऐसे में कोरोना के साथ मलेरिया डेंगू बुखार का प्रकोप भी बढ सकता है। कस्बावासियों का मानना है कि यदि कस्बे में फोंगिंग और नालियों में दवा का छिडकाव नही कराया गया तो महामारी ओर भयानक रूप ले लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें