Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतSocial Tensions Rise as Deities Banners Discarded in Azad Nagar

देवताओं के बैनर और फोटो कचरे में फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास

आजाद नगर कालोनी में असामाजिक तत्वों ने देवताओं के बैनर और फोटो कचरे में फेंककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 7 Oct 2024 06:36 PM
share Share

आजाद नगर कालोनी में असामाजिक तत्वों ने देवताओं के बैनर व फोटो कचरें में फेंककर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। लोगों ने प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लोगों ने बताया कि आजाद नगर गली नंबर 10 में एक फैक्ट्री संचालित है। जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं के बैनर व अन्य सामग्री तैयार की जाती है। आरोप लगाया कि फैक्ट्री में दूसरे वर्ग के कुछ युवक भी काम कर रहे है, जो माहौल बिगाड़ने के लिए कई दिनों से हिन्दू देवताओं के बैनर व अन्य सामग्री कचरे में फेंक रहे है। इससे वहां से गुजरने वाले हिन्दू समाज के जुडे लोगों की भावनाओं को ठेंस पहुंच रही है। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में भी रोष पनपता जा रहा है। उन्होंने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन व मांग करने वालों में जगदीश पंडित, राहुल, दीपक, सुनील, मनोज शामिल रहे। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें