Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsShops will not open in Baraut Containment Zone

बड़ौत कंटेंनमेंट जोन में नहीं खुलेगी दुकानें

Bagpat News - बड़ौत में लगातार कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पिछले तीन महीने से अधिकांश बाजार बंद होने कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 22 June 2020 07:41 PM
share Share
Follow Us on

बड़ौत में लगातार कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पिछले तीन महीने से अधिकांश बाजार बंद होने कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। या यूं कहिए, शहरवासियों की कोरोना की कहर के चलते जिंदगी ठहर सी गई है। व्यापारियों के सामने आर्थिक तंगी पैदा हो गई है।

इन तमाम समस्याओं से ग्रसित पिछले कई दिनों से बाजार खुलवाने की मांग पर अड़े हुए थे लेकिन सोमवार को जिला प्रशासन और बड़ौत के व्यापारियों के बीच हुई बैठक में डीएम ने दो टूक कह दिया कि कंटेंमेंट जोन में दुकानें खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शासन के गाइडलाइन का पालन कराना ही पुलिस-प्रशासन का काम है। कोरोना संक्रमण की बावत शासन से जारी गाइडलाइन का कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बड़ौत शहर में लॉकडाउन -1 से लेकर लॉकडाउन-4 और अनलॉक-1 में आजाद नगर, आर्यनगर, कश्यप चौपाल, कश्यप गली, पठानकोट व गुराना रोड क्षेत्र में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 तक पहुंच गई है। इसी वजह जिला प्रशासन ने इन सब मोहल्लों को कंटेंमेंट जोन/हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया हुआ है। प्रशासन की तरफ से इन मोहल्लों को पूरी तरह से सील की जा चुकी है। इन्हीं क्षेत्रों में बड़ौत शहर का समूचा बाजार भी आता है जो कि कंटेनमेंट जोन से लेकर बफर जोन में शामिल है।

ऐसे में पिछले तीन महीने से बाजार बंद है और कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। हालांकि कई बार व्यापारियों ने दुकानें खोलने की कोशिश की तो उन पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। ऐसे में अब तक 62 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गए हैं। विरोध में दो दिन पूर्व बड़ौत के व्यापारियों ने दुकानें खुलवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

साथ ही सोमवार को डीएम से मुलाकात करने का निर्णय लिया था। सोमवार को बड़ौत चेयरमैन अमित राणा, व्यापार संगठन से जुड़े पदाधिकारी अरूण तोमर, मुदित जैन, आकाश बंसल, नवनीत जैन, संजीव जैन, विनोद गोयल, किशन लाल आदि व्यापारी डीएम कार्यालय में डीएम शकुंतला गौतम, एसपी अजय सिंह, एडीएम अमित कुमार सिंह, सीएमओ डा. आरके टंडन, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

बताया कि तीन महीनें से दुकानें बंद होने की वजह से व्यापारियों के सामने आर्थिक तंगी आ गई है। व्यापारी कर्ज में डूबे हुए हैं, लिहाजा उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। डीएम ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि कोरोना संक्रमित केसों की संख्या सबसे ज्यादा बड़ौत शहर में है और बाजार भी कंटेंमेंट जोन में हैं।

इस लिहाज से दुकानें खोलने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। फिर भी एसडीएम बड़ौत से वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद व्यापारियों के हित में जो भी होगा, उचित कदम उठाया जाएगा।

डीएम व एसपी ने शासन के गाइडलाइन के विपरीत दुकानें खोलने, विरोध प्रदर्शन करने पर व्यापारियों को कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया। उधर व्यापार संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को कोरोना से बचाव के साथ शासन के गाइडलाइन का पालन कराने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन देकर वापस लौट आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें