टीम इंडिया में क्वालीफाई करने वाले शूटरों का स्वागत
Bagpat News - बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शूटिंग टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई
अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोदय पब्लिक स्कूल में स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शूटिंग टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अमित तेवतिया ने बताया कि 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में 13 से 21 दिसंबर तक आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 6 के छात्र विधि शर्मा ने पिस्टल वर्ग में 550/600 व एकता ने 540/600 स्कोर प्राप्त किया। टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल शूटिंग में स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक प्रमोद पंवार, अवध कुमार, हरेंद्र पंवार, आंचल यादव, मंजू शर्मा, सरिता यादव, रविंद्र, उदय सिंह, संजीव, निशा चौहान, राजीव कुमार व प्रिया जैन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।