Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsShocking Attack on Three Brothers in Shahdara Police Launch Investigation

महिला थाने में तारीख पर आये कार सवार भाईयों पर हमला

Bagpat News - दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर खेकड़ा की पाठशाला पुलिस चौकी के पास तीन भाईयों पर जानलेवा हमला हुआ। नाजिम खान अपने भाईयों के साथ बागपत महिला थाने गए थे। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोका और मारपीट की। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 4 Oct 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर खेकड़ा की पाठशाला पुलिस चौकी के पास शाहदरा के तीन भाईयों की कार रोककर जानलेवा हमला किया गया। घायल भाईयों को उपचार दिलाया गया। दिल्ली शाहदरा के रहने वाले नाजिम खान अपने भाईयों नासिर और सेफ अली के साथ बागपत महिला थाने तारीख पर आए थे। लेकिन विपक्षियों के ना आने से अगली तारीख 10 अक्टूबर दे दी गई। वापस लौटते समय खेकड़ा पाठशाला चौकी से थोड़ा आगे उनकी गाडी को पांच छह हमलावरों ने रोक लिया। उनको गाडी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दिया। आरोप है कि हत्या के इरादे से धारदार हथियार से वार भी किया। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी ने हमलावरों को ललकारा। उनकी वीडियों भी बनानी शुरू कर दी। ये देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नाजिम खान की तहरीर को कोतवाली में दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें