भैयादूज पर खेकड़ा में रहा भीषण जाम
रविवार को भैयादूज के दिन खेकड़ा में मुख्य मार्गों पर भीषण जाम लगा रहा। संकरे रास्तों के कारण वाहनों की लंबी कतारें बनी रहीं। तीर्थयात्री भीड़ के कारण समस्या बढ़ गई। पुलिस प्रशासन ने जाम को खुलवाने के...
रविवार को भैयादूज के दिन खेकड़ा के मुख्य मार्गो पर गाडियों की लम्बी कतार रही। भीषण जाम में वाहन दिन भर फंसे रहे। पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में जूझता रहा। खेकड़ा प्राचीन कस्बा है। यहां के प्रमुख मार्ग काफी संकरे है। मुख्य मार्गों की चौड़ाई 15 से 20 फीट तक की है। जिससे तांगा स्टेंड से लेकर बाजार और रेलवे रोड़ पर त्यौहारों पर जाम के हालात बन जाते है। रविवार को भी दिन भर भीषण जाम लगा रहा। रविवार का बडागांव त्रिलोक मंदिर समेत जैन स्थलों पर दर्शन को बसों से तीर्थयात्री भी आते है। उसका भी प्रभाव बना रहा। जाम से दिनभर पुलिस प्रशासन भी जूझता रहा। खुद कोतवाल कैलाश चंद मय फोर्स रामपुर तिराहे पर तैनात रहे और वाहनों को दिशा देते रहे। तांगा स्टेंड से वाहनों को यादव चौक की ओर डायवर्ट कर वन वे किया गया। तब जाकर कुछ राहत मिल सकी। समाजसेवी अनुज कौशिक, अनंत यादव, रविन्द्र धामा, अमित धामा, दीपक शर्मा आदि ने प्रशासन से कस्बा वासियों को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।