Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSevere Storm Causes Power Outage in 65 Villages of Bagpat and Baraut

आंधी-तूफान ने गुल की बिजली, पेयजल किल्लत से जूझे लोग

Bagpat News - बारिश और तेज आंधी ने बागपत और बड़ौत में 65 गांवों की बिजली काट दी, जिससे लोगों को पेयजल और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बिजली लाइनें दुरुस्त करने में दिनभर मेहनत की, लेकिन 30 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 6 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-तूफान ने गुल की बिजली, पेयजल किल्लत से जूझे लोग

बारिश के साथ आई तेज आंधी ने रविवार की रात बागपत और बड़ौत समेत जिलेभर के 65 गांवों की बिजली गुल कर दी। जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। वहीं, सोमवार को दिनभर बिजली विभाग के अधिकारी ओर कर्मचारी बिजली लाइनों को दुरूस्त कराने में लगे रहे। बागपत ओर बड़ौत शहर की बिजली आपूर्ति तो बहाल हो गई, लेकिन 30 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति अभी भी ठप पड़ी है। जिसके चलते ग्रामीण परेशान बने हुए है। दरअसल, रविवार की रात्रि आंधी तूफान के साथ शुरू हुई बारिश ने एक बार फिर से विद्युत आपूर्ति बेपटरी कर दी।

बागपत के साथ ही बड़ौत शहर की बिजली गुल हो गई। वहीं, 65 से अधिक गांव भी अंधेरे में डूब गए। जिसके चलते पूरी रात लोग समस्या से जूझते रहे और निगम के अफसरों को फोन मिलाते रहे, लेकिन किसी ने फोन रिसीव करना तक उचित नहीं समझा। वहीं, मच्छरों ने लोगों का बुराहाल किए रखा। वे चैन से सो भी नहीं पाए। सुबह के समय लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। लोगों को पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। जिसके चलते हैंडपंपों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। वहीं, बगैर बिजली चारा मशीनों पर पशुओं के लिए चारा तक नहीं कट सका। जिसके चलते पशुपालकों को अपने पशुओं को सूखा भूसा खिलाना पड़ा। -------- ब्रेक डाउन के चलते गुल रही बिजली बड़ौत। बड़ौत तहसील क्षेत्र में आंधी-बारिश के चलते बिजली गुल रही। बारिश थमने के बाद अधिकारियों ने बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग शुरू कराई। जांच में पता चला कि 132 केवीए के अलावा क्षेत्र में स्थित 132केवीए बिजलीघरों की लाइन ब्रेकडाउन में है। इससे इन बिजलीघरों से जुडे 33/11केवीए उपकेंद्रों व उपकेन्द्रों से जुड़े कोताना, जागोस, छपरौली, किरठल, तुगाना, लूंब, रमाला, असारा, गांगनौली, भगवानपुर नांगल, रहतना, रंछाड़, सिरसली, बरनावा, बिनौली, जौहड़ी, वाजिदपुर, गुराना, लौहड्डा, बिजरौल सहित लगभग 80 से अधिक गांवों की आपूर्ति ठप हो गई है। सप्लाई ठप हो जाने से पूरी रात क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहा। वहीं लंबे समय तक कटौती के चलते इन्वर्टर भी साथ छोड़ गए। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को जहां पेजयल आपूर्ति के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ---------------- कोट- आंधी-बारिश के चलते बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए थे, जिसके चलते बिजली गुल हो गई थी। सोमवार की सुबह अधिकतर गांवों की बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई। जल्द ही सभी गांवों की बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें