487 दर्ज हुआ एक्यूआई, स्कूल-कॉलेज रहे बंद
जिलेभर में प्रदूषण की समस्या लगातार बनी हुई है। मंगलवार को एक्यूआई 487 दर्ज किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। ग्रैप-4 लागू होने के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश...
जिलेभर की आबोहवा में मंगलवार को भी कोई सुधार नहीं हुआ। शाम के समय एक्यूआई 487 दर्ज हुआ। जिसके चलते लोगों की सांसे फूली रही। वहीं, ग्रैप-4 लागू होते ही डीएम ने जिलेभर के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, ग्रैप-4 लागू होने के कारण दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी बंद हो गया है। ---------
स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित
गौरतलब है कि अत्याधिक प्रदूषण के चलते जिलेभर में ग्रैप-4 लागू हो चुका है। जिसके चलते निर्माण कार्यों पर रोक से लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई जा चुकी है। सोमवार की देररात्रि डीएम जेपी सिंह ने जिलेभर के स्कूल-कॉलेजों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया है। आदेशों में कहा गया है कि कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित होने वाले सभी बोर्ड के स्कूल-कॉलेज बढ़ते प्रदूषण के चलते बंद रहेंगे। प्रबंधक या प्रधानाचार्या इस दौरान ऑनलाइन क्लास की सुविधा बच्चों को सकते है। इन आदेशों के बाद मंगलवार को जिलेभर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिन स्कूल-कॉलेजों को आदेश की प्रति देरी से मिली, उन्होंने स्कूल पहुंचने के बाद अवकाश घोषित कर दिया। जिसके बाद छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने घरों को लौट गए।
---------
प्रदूषण से नहीं मिली राहत, 287 दर्ज हुआ एक्यूआई
जिलेभर की आबोहवा विषैली बनी हुई है। पिछले चार दिनों से एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हुआ है। गत दिवस तो एक्यूआई 500 के आंकड़े को भी पार कर गया था। जिसके चलते ग्रैप-4 लागू करना पड़ा था। मंगलवार को भी आबोहवा में कोई सुधार नहीं हुआ। शाम के समय एक्यूआई 487 दर्ज हुआ। जो हवा की गुणवत्ता की बेहद खतरनाक श्रेणी है। आबोहवा प्रदूषित होने के कारण लोगों का हाल बेहाल बना रहा। दमा और अस्थमा रोगियों की सांसें उखड़ी रही। आम लोगों को भी प्रदूषण के चलते सांस लेने में परेशानी हुई। वहीं, हवा में खतरनाक गैसों का चैंबर बनने के कारण लोगों की आंखों से दिनभर पानी टपकता रहा।
----------
रोक के बावजूद इकॉनोमिक कॉरिडोर पर होता रहा कार्य
बागपत जनपद में गत दिवस ग्रैप-4 लागू किया गया था। जिसके बाद डीएम ने पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई के जिलेभर में चल रहे निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी, लेकिन मंगलवार की दोपहर तक मवीकलां, टटीरी, बड़ौत आदि क्षेत्रों से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून इकॉनोमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य चलता रहा। दोपहर बाद निर्माण कार्य बंद करा दिया गया। जिसके बाद श्रमिक भी निर्माण कार्य बंद होने के चलते अपने घरों को लौट गए। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी जिलेभर में चल रहे सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्यों को बंद करा दिया है।
----------
रजवाहे के खरपतवार में लगी आग
सरूरपुर गांव के पास से गुजर रहे रजवाहे के पास खड़े खरपतवार में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके चलते वहां धुंआ ही धुंआ फैला रहा। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। आरोप है कि आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन किसी ने भी आग बुझवाने की जहमत नहीं उठाई।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।