बागपत में पहली बार बुजुर्ग सहित सात संक्रमितों की मौत, हड़कंप
Bagpat News - पिछले 13 माह में पहली बार कोरोना महामारी से बागपत जिले में एक बुजुर्ग सहित सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पूरे दिन कोविड अस्पताल से लेकर घरों...
पिछले 13 माह में पहली बार कोरोना महामारी से बागपत जिले में एक बुजुर्ग सहित सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। पूरे दिन कोविड अस्पताल से लेकर घरों में चीख पुकार मची रही है। बाद में परिजनों ने मृतकों का संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं गुरूवार को 152 नए संक्रमि भी मिले हैं। जबकि कोविड अस्पताल से 19 को डिस्चार्ज भी किया गया है। अब तक मरने वालों की संख्या 61 तक पहुंच गई है जबकि एक्टिव केसों की संख्या 977 है। इन सभी को सरकारी से लेकर प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि कई होमआइसोलेट भी हैं।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से बागपत जिले में गत 22 मार्च 2020 से लॉकडाउन शुरू हुआ था। करीब 13 महीने में कोरोना महामारी के चलते अब तक 4123 महिला-पुरूष संक्रमित हुए हैं। इन स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी 3086 है। लेकिन बागपत जिले में पहली बार गुरूवार को 24 घंटे में सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। ये मौतें एक अस्पताल में नहीं, बल्कि अलग-अलग अस्पताल में हुई है। कोविड-19 खेकड़ा में बड़ौत के 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। उसकी मौत का कारण ऑक्सीजन लेवल बेहद कम होना रहा। इसके अलावा गत दिवस बुधवार की रात्रि सरूरपुर कोविड अस्पताल में भी महिला-पुरूष मरीज की बेड से गिरने की वजह से मौत हो गई थी। प्राइवेट कोविड अस्पतालों में भी मौत होने खबर है। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 152 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 19 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है।
कोराना के कहर से कस्बे में एक और मौत
अमीनगर सराय। कस्बा सराय निवासी किताब व्यापारी राकेश जैन काफी समय से बीमार चल रहे थे । जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए राकेश जैन को मेरठ के मेडिकल में पिछले एक सप्ताह पहले एडमिट कर दिया गया था जिनकी उपचार के दौरान गुरूवार को मृत्यु हो गई। कस्बे में हुई मौत से लोगो में भय व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।