Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतScout and Guide Camp Concludes Teachers Showcase Skills and Receive Awards

डायट प्रशिक्षुओं ने सीखी स्काउट गाइड की बारीकियां

बड़ौत, संवाददाता।डायट प्रशिक्षुओं ने सीखी स्काउट गाइड की बारीकियांडायट प्रशिक्षुओं ने सीखी स्काउट गाइड की बारीकियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 23 Nov 2024 11:57 PM
share Share

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान में स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन हुआ। अंतिम दिन पर शिक्षकों द्वारा शिविर में सीखी गई बारीकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पर शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के समापन दिवस का शुभारंभ डायट प्राचार्य अनुराधा शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत प्रशिक्षुओं की टोली नंबर 2 सूरजमुखी द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। प्राचार्य द्वारा फ्लैग होस्टिंग की गई। प्रशिक्षुओं के द्वारा स्वागत ताल एवं स्काउट ताल से अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी टोलियों द्वारा अष्ट दल कमल, पिरामिड बनाया गया। प्राथमिक चिकित्सा, पट्टियां बांधना, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा, रस्सियों के सिरे किस तरह से सुरक्षित किए जाते हैं आदि की प्रस्तुति दी गई। टोलियों द्वारा सुंदर सुंदर तम्बू निर्माण किया गया। प्रशिक्षकों ने फूड स्टॉल लगाकर स्वादिष्ट पकवान बनाए। डायट नोडल स्काउट प्रभारी प्रवक्ता गीता राठी द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का संचालन किया। जिला स्काउट प्रभारी अशोक बंधु, गगन त्यागी, शिवानी आदि ने विचार व्यक्त किए। उप प्राचार्य गिरवर सिंह ने प्रशिक्षुओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान रूपल, खुशबू,पारुल,वर्तिका, रितु, साहिब,गरिमा,पूजा ,शैली ,सावन ,मुकुल ,आलोक, रोबिन ,कपिल आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें