परिषदीय विद्यालयों में होगा कविता पाठ, विजेता होंगे पुरस्कृत
Bagpat News - - 23 जनवरी तक मांगी गई कविता पाठ की वीडियोपरिषदीय विद्यालयों में होगा कविता पाठ, विजेता होंगे पुरस्कृतपरिषदीय विद्यालयों में होगा कविता पाठ, विजेता
जिलेभर के परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं कविता पाठ करेंगी। एनईपी 2020 को लेकर छात्र-छात्राओं में कौशल विकास, चिंतन व रचनात्मकता को देखते हुए कक्षा छह से आठ तक के लिए कविता पाठ आयोजित कराने को कहा गया है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र लिखा है।
प्रत्येक परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट एवं कस्तूरबा विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के लिए कक्षानुरूप देशभक्ति आधारित गीतों, कविताओं पर आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर इसी सप्ताह आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं देशभक्ति आधारित कविता पाठ करेंगी। साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ की वीडियो रिकार्डिंग जल्द से जल्द खंड शिक्षाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा देंगे। विकास खंड के सभी विद्यालयों से प्राप्त वीडियो रिकार्डिंग्स की एआरपी एवं संबंधित विकास खंड के बीईओ समीक्षा करेंगे। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिल गया है। सभी बीईओ को निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही वीडियो तैयार कराकर मुख्यालय भेजी जाएगी।
----------
23 जनवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी चयनितों की सूची
प्रत्येक जनपद से एक सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ/प्रतिभागी छात्र-छात्रा का चयन कर सूचना प्राचार्य, डायट की ओर से एससीईआरटी को 23 जनवरी तक उपलब्ध कराई जाएगी। प्रेषित वीडियो रिकार्डिंग्स का एससीईआरटी के निर्देशन में 24 जनवरी को मूल्यांकन किया जाएगा। 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का चयन कर सूची राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा को उपलब्ध कराई जाएगी। चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक जनपद से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं क्रमश: 2100, 1500 एवं 1100 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।