बैंगलोर से भाला फेंक में रजत पदक जीत कर लौटा सचिन
बैंगलोर में आयोजित नेशनल ओपन ऐथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में खेकड़ा के सचिन यादव ने भाला फेंक में 79.80 मीटर का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। सचिन का यूपी पुलिस में स्पोर्टस कोटे से चयन हुआ है और वह आगामी...
बैंगलोर में आयोजित नेशनल ओपन ऐथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में खेकड़ा के सचिन यादव ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इससे कस्बे में हर्ष का माहौल है। कस्बे के मौहल्ला अहिरान के नरेश यादव का पुत्र सचिन यादव का यूपी पुलिस में स्पोर्टस कोटे से चयन हुआ था। सचिन की वर्तमान तैनाती गौतमबुद्ध नगर में है। बैंगलोर में 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक आयोजित नेशनल ओपन ऐथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में सचिन ने यूपी पुलिस की ओर से प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उसने 79.80 मीटर भाला फेंक कर रजत पदक प्राप्त किया। उसके कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप यादव ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर सचिन का चयन आगामी साउथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सचिन की सफलता से कस्बे में हर्ष का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।