निजी स्कूलों में दाखिले को आवेदन की तिथियां घोषित
- पहले चरण के लिए एक से 19 दिसंबर तक होंगे आवेदननिजी स्कूलों में दाखिले को आवेदन की तिथियां घोषितनिजी स्कूलों में दाखिले को आवेदन की तिथियां घोषित
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश करने के लिए चार चरणों में आवेदन लेने की तैयारी कर ली गई। इसके लिए सभी निजी विद्यालयों को आरटीई पोर्टल से जोड़ कर आवेदन की तिथियां भी घोषित कर दी गई। पहले चरण में एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद 20 से 23 दिसंबर तक बीएसए आवेदन पत्रों का सत्यापन कर उसे लाक करेंगी। 24 को लॉटरी निकालकर गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के आवंटन की सूची 27 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी। इसी तरह दूसरे चरण में एक से 19 जनवरी आवेदन, सत्यापन 20 से 23, 24 को लॉटरी, 27 को विद्यालय आवंटन, तीसरे चरण में एक से 19 फरवरी आवेदन, 20 से 23 फरवरी सत्यापन, 24 फरवरी को लॉटरी, 27 फरवरी को विद्यालय आवंटन, चौथे चरण में एक से 19 मार्च आवेदन, 20 से 23 मार्च सत्यापन, 24 मार्च लॉटरी और 27 मार्च को विद्यालय आवंटन की सूची जारी करने तिथि निर्धारित है। बीएसए ने बताया कि जो भी अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला निजी स्कूलों में कराना चाहते है, वे विभाग की गाइडलाइन के तहत प्रपत्र तैयार कर आवेदन कर सकते हैं।
---------
यह प्रपत्र जरूरी-
अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र
नगर पालिका या नगर पंचायत से जारी जन्म प्रमाण पत्र
अभिभावक व बच्चे का आधार कार्ड
-----------
कोट-
चार चरणों में आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पहले चरण की प्रक्रिया एक से 19 दिसंबर तक चलेगी। अभिभावक पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। आवश्यक प्रपत्र अवश्य बनवा लें।
गीता चौधरी, बीएसए बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।