आरआरएफ के फालोअर की बीमारी से मौत
Bagpat News - किसान आंदोलन के चलते शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में संचालित आरआरएफ के कैंप में तैनात फालोअर की मंगलवार की सुबह बीमारी के चलते मौत हो...
किसान आंदोलन के चलते शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में संचालित आरआरएफ के कैंप में तैनात फालोअर की मंगलवार की सुबह बीमारी के चलते मौत हो गई। जिसे जिला अस्पताल में चिकित्कों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम म गया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के सराय हरिराम गांव के रहने वाला गोविंद प्रसाद गौड़ वर्ष 2002 में आरआरएफ में फालोअर के पद पर भर्ती हुए थे। जिनकी वर्तमान में आरआरएफ की डी कंपनी छठीं बटालियन मेरठ में चल रही थी। जिनकी कंपनी किसान आंदोलन के कारण दिसंबर माह से बागपत शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में कैंप किए हुए है। बताया कि गोविंद प्रसाद की तबियत पिछले दो दिन से खराब थी, जिसकी मंगलवार की सुबह तबियत ज्यादा खराब हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बीएलएस कुशवाहा का कहना है कि फालोअर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।