कांशीराम कालोनी में चार मकान और एक दुकन से नगदी-गहने चोरी
Bagpat News - काशीराम कॉलोनी में बदमाशों ने एक दुकान और चार मकानों में चोरी की। महिला की दुकान से 20,000 रूपये और एक लाख के जेवर चोरी हुए। अन्य घरों से भी नगदी और घरेलू सामान चुराए गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर...
कस्बे की काशीराम कॉलोनी में बदमाशों ने एक दुकान और चार मकानों में चोरी की बदमाश दुकान और मकान से हजारों रुपए की नकदी लाखों रुपए के जेवर और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। कस्बे में तहसील के पास वाली काशीराम कॉलोनी में महिला नौसबा परचून की दुकान करती है। बदमाशों ने रात में उसकी दुकान से बीस हजार रूपये से ज्यादा की नगदी, खाने पीने का सामान और एक लाख रूपये से अधिक के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। बदमाशों ने रात में ही कॉलोनी में नुरनीश, नादराज, प्रवीण और बलेल के घर से सोने चांदी के जेवर, नगदी, गैस सिलेंडर और घरेलू सामान चोरी किया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
दुकान में चोरी की भी रिपोर्ट दर्ज
बदमाशों ने तीन दिन पहले पाठशाला पुलिस चौकी के पास आशीष के जूते चप्पलों की दुकान में चोरी की थी। बदमाश दुकान से चार लाख रुपए से ज्यादा के जूते चप्पल चोरी कर ले गए थे। आशीष ने तभी खेकड़ा कोतवाली पर घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने इस घटना की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बदमाशों की तलाश भी शुरू करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।