गर्मी के चलते बढ़े उल्टी दस्त के मरीज, वार्ड फुल
Bagpat News - - जिला अस्पताल की ओपीडी पहुंची एक हजार के पारगर्मी के चलते बढ़े उल्टी दस्त के मरीज, वार्ड फुलगर्मी के चलते बढ़े उल्टी दस्त के मरीज, वार्ड फुलगर्मी

लगातार बढ़ रहा तापमान लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है। गर्मी के कारण पेट दर्द उल्टी और दस्त के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ साथ सांस के रोगी बढ़ गए हैं। रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ने से जिला अस्पताल में सारे वार्ड रोगियों से भरे हुए हैं। गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। वहीं बच्चा वार्ड का भी यही हाल है। पेट दर्द उल्टी ओर दस्त जैसी रोगों से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इमरजेंसी के भी यही हालात हैं। वहां आने वाले अधिकतर मरीज पेट दर्द, उल्टी, दस्त के हैं। वार्ड में बेड खाली न होने पर उल्टी, दस्त रोगों से पीड़ित लोगों को ओपीडी में चिकित्सक को दिखाकर दवा लेने को विवश होना पड़ रहा है। दवा वितरण केन्द्र पर रोगियों की लंबी लम्बी कतारें लगी मिलती हैं। फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया गर्मी के चलते बदहजमी, पेट दर्द के मरीजों की संख्या काफी है। लोगों को इस मौसम में सावधानियां बरतनी चाहिए। बासी खाना न खाएं। पानी खूब पिए। उल्टी या दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।