दोपहर में गर्मी ने निकाला पसीना, शाम को बूंदाबांदी से राहत
Bagpat News - मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोग गर्मी से परेशान हो गए। हालांकि, तेज आंधी के बाद बूंदाबांदी ने थोड़ी राहत दी। बिजली की व्यवस्था भी प्रभावित हुई, जिससे कई क्षेत्रों में...

तापमान उछाल मारने लगा है। मंगलवार को दिन का पारा 40 डिग्री को पार कर गया। साथ में उमस भी हावी होने लगी है। आने वाले दिनों में दोनों की डबल मार पड़ेगी। जेठ माह की दुपहरी परेशान करेगी। वहीं, शाम के समय तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिल गई। आसमान साफ रहने के बाद मंगलवार को सुबह की शुरूआत तेज धूप से हुई। दोपहर में आशिंक रूप से गर्म हवाएं भी चलीं। छांव में भी राहत नहीं मिली। तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई। खुले में त्वचा झुलसने का एहसास भी हुआ। साथ में पसीने भी निकले।
अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्र्रता का अधिकतम प्रतिशत 62 दर्ज किया गया। हालांकि शाम के समय तेज आंधी चली। कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा। 18 मई तक दिन का तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच पहुंच सकता। ------- आंधी में गुल हुई बिजली, लोग परेशान मंगलवार की शाम तेज आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी के बाद बागपत समेत कई स्थानों की बिजली गुल हो गई। जगह-जगह बिजली लाइनों में फाल्ट बन गए। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आंधी रूकने के बाद फाल्ट दुरूस्त कराते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।