Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRising Prices of Pakistani Dry Fruits and Lahori Salt Amid Tensions

बार्डर पर तनाव के बीच लाहौरी नमक और छुआरा हो गया महंगा

Bagpat News - - पाकिस्तान से आता है लाहौरी नमक और छुआराबार्डर पर तनाव के बीच लाहौरी नमक और छुआरा हो गया महंगाबार्डर पर तनाव के बीच लाहौरी नमक और छुआरा हो गया महंग

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 11 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
बार्डर पर तनाव के बीच लाहौरी नमक और छुआरा हो गया महंगा

देश की सरहद पर बढ़ रहे तनाव एवं जंग के हालत के बीच पाकिस्तान से आने वाले आइटमों के दाम बढ़ गए हैं। पाकिस्तान से आने वाली विभिन्न तरह के ड्राई फ्रूट एवं लाहौरी नमक की कीमतें तेजी से उछल गई है। जिसके चलते आम ग्राहकों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ कारोबारी संबंध समाप्त कर दिए हैं। इसी के साथ पाकिस्तान से होने वाला आयात और निर्यात बंद हो गया है। जिसका सीधा असर किराना कारोबार पर पड़ने लगा है। पाकिस्तान से देश में लाहोरी नमक के अलावा छुआरा, अंजीर और खजूर जैसे ड्राई फ्रूट का बड़े पैमाने पर आयात किया जाता है।

जो कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते बंद हो गया है। अब पाकिस्तान से इन उत्पादों की आवक बंद हो जाने के चलते सैंदा नमक और छुआरा के दाम तेजी से बढ़ गए हैं। वही अंजीर और खजूर की कीमतें भी लगातार उछल रही है। जिससे आम ग्राहकों को चपत लग रही है। --------- कारोबारी भी कर रहे मुनाफा खोरी शहर के किराना कारोबारी का कहना है कि बड़े कारोबारी जिनके पास पाकिस्तान से आने आने वाले लाहौरी नमक और विभिन्न तरहकी ड्राई फ्रूट का भरपूर स्टॉक पहले से उपलब्ध है। यह कारोबारी ऊंची कीमत में माल दे रहे हैं। इस तरह बड़े कारोबारी मुनाफाखोरी कर रहे हैं। ------ चार गुना महंगा हुआ लाहौरी नमक, छुआरे पर दोगुनी महंगाई पाकिस्तान से आवक बंद हो जाने पर लाहौरी नमक की कीमत 4 गुना से अधिक बढ़ गई है। नगर की किराना कारोबारी की मानें तो 15 दिन पहले लाहोरी नामक 18 रुपए प्रति किलो ग्राम कीमत में बिक रहा था। जो कि अब ₹44 प्रति किलोग्राम तक जा पहुंचा है। इसी तरह छुआरा की कीमत से बढ़कर 250 रुपए तक जा पहुंची है। इसी तरह ₹1000 रुपये प्रति किलो की दर से बिकने वाला अंजीर अब ₹1400 प्रति किलो हो गया है। इसी तरह 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा खजूर अब ₹300 प्रति किलो तक जा पहुंचा है। -------- कोट- दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के चलते भारत सरकार ने पाकिस्तान से कारोबारी संबंध फिलहाल समाप्त कर दिए हैं। जिसकी वजह से पाकिस्तान से आने वाले विभिन्न तरह के ड्राई फ्रूट और लाहौरी नमक की आवक बंद हो गई है। इसी कारण से इनकी कीमतें तेजी से बढ़ गई है। विनोद कुमार, किराना कारोबारी -------- एक तरफ पाकिस्तान से माल नहीं आ रहा है। दूसरी ओर बड़े कारोबारी में स्टॉक जमा कर रखा है। उन्होंने लाहौरी नमक और ड्राई फ्रूट की कीमत बढ़ा दी है। हमारा देश पहले से पाकिस्तान से तनाव होने पर अनेक तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। ऐसी में जो कारोबारी मुनाफा खोरी कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन को इन कारोबारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। राकेश कुमार, किराना कारोबारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें