स्वास्थ्य: गर्मी-सर्दी ने बिगाड़ी सेहत, डायरिया के मरीज बढ़े
Bagpat News - - बुखार, नजला-जुकाम के मरीज भी बड़ी तादाद में पहुंच रहे अस्पतालस्वास्थ्य: गर्मी-सर्दी ने बिगाड़ी सेहत, डायरिया के मरीज बढ़ेस्वास्थ्य: गर्मी-सर्दी ने बि

बदले मौसम के चलते लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल की ओपीडी व इमरजेंसी में डायरिया के रोगी पहुंच रहे हैं। जिन्हें डॉक्टर्स दवा के साथ-साथ खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिले के सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। इधर मौसम में तापमान बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हीट स्ट्रोक होने का खतरा भी बन रहा है। गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मौसम में लापरवाही सेहत के लिए भारी पड़ सकती है। ऐसे में लोगों की सेहत पर गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव पड़ना शुरू हो गया है। वैसे तो सभी उम्र के लोग गर्मी से प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन खासतौर से बच्चों संग लोग डायरिया दस्त, शरीर में ऐठन और अन्य बीमारी के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। हर दिन जिला अस्पताल की ओपीडी में डायरिया के 50 से 100 रोगी पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है। अभी हीट स्ट्रोक के मरीज नहीं आ रहे, लेकिन गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा। इसलिए अभी से धूप व गर्मी से बचाव के इंतजाम कर लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ बच्चों व लोगो में उल्टी दस्त और वायरल बुखार के केस बढ़े हैं। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक धूप में बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलना जरूरी है, तो सावधानी बरतें और धूप से बचाव के इंतजाम के साथ निकलें।
-------
इनसे करें परहेज
मौसम के उतार-चढ़ाव के इस मौसम में लोगों को बाजार में गन्ने का जूस, रंग बिरंगे कोल्ड ड्रिंक्स, कटे हुए फल आदि का सेवन करने से बचना चाहिए। इससे पेट में संक्रमण होने का खतरा रहता है। इस मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।