Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsRevolution in Agriculture Nano DAP and Urea Bottles Introduced for Farmers

यूरिया के बाद अब डीएपी भी बोतल में मिलेगी

Bagpat News - - 625 रुपये मिल रही डीएपी की बोतलयूरिया के बाद अब डीएपी भी बोतल में मिलेगीयूरिया के बाद अब डीएपी भी बोतल में मिलेगीयूरिया के बाद अब डीएपी भी बोतल

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
यूरिया के बाद अब डीएपी भी बोतल में मिलेगी

यूरिया की तरह अब 50 किलो वाला डीएपी का बैग अब एक बोतल में सिमट गया है। कुछ ऐसा ही 45 किलो के यूरिया बैग के साथ हुआ है। अब फसलों को बढ़ावा देने वाले यह दोनों रासायनिक उर्वरक नैनो बनकर बोतल में आ गए हैं। जिले के बिक्री केंद्रों पर यूरिया-डीएपी की बोतल उपलब्ध हुई हैं। नैनो डीएपी की एक बोतल 625 और नैनो यूरिया की एक बोतल 225 रुपये में किसानों को मिल रही है।

केंद्र सरकार पीएम प्रणाम योजना के सहारे खेती से उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल को धीरे-धीरे कम करने को जुटी है। नैनो यूरिया-डीएपी इसी पहल से जुड़ा प्रयास है। अगले तीन साल में सरकार इस योजना के माध्यम से यूरिया और डीएपी उर्वरकों के संतुलित उपयोग को पूरी तरह से खेती में उतारना चाहती है। इन दोनों उर्वरकों के पोषक तत्वों को अन्य उर्वरक के माध्यम से पूर्ति करने की नैनो पहल भी है। नैनो डीएपी-यूरिया से मृदा और पर्यावरण की गुणवत्ता बनी रहने की बात भी कही जा रही है। सहकारी विभाग की निबंधक इंदू सिंह ने बताया कि नैनो यूरिया-डीएपी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। किसान अपनी जोत भूमि के अनुसार दोनों उर्वरकों की खरीद करें। बेकार में भंडारण न करें और फसलों में संस्तुत उर्वरकों का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड से खरीद करने के बाद दुकानदार से रसीद प्राप्त करें। यदि किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा उर्वरक तय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचता है, या उर्वरक के साथ किसी अन्य गैर प्रचलित उत्पाद को खरीदने को बाध्य करता है। तो इसकी सूचना तत्काल सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया की बोतल 500 मिलीलीटर में है, जिसकी बाजार में कीमत 225 रुपये है। नैनो डीएपी की बोतल 300 मिलीलीटर में है, कीमत 625 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें