Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतRetired Employees and Pensioners Association Protests for Pension Reforms

पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।धरना दे रहे सेवानिवृत पे

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 22 Nov 2024 06:22 PM
share Share

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। धरना दे रहे सेवानिवृत पेंशनरों ने बताया कि राशिकरण की धनराशि की वसूली 10 वर्ष के बाद बंद की जाए और अधिक वसूली की गई राशि को पेंशनर्स के खातों में वापस जमा किया जाए। पेंशनर्स ने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जबकि इसे लेकर उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। इनमें से कुछ याचिकाओं में कटौती रोकने के आदेश भी दिए गए हैं। बावजूद इसके, सरकार ने इस विषय पर सामान्य शासनादेश जारी कर प्रकरण का समाधान नहीं किया है। अपनी दूसरी मांग में पेंशनरों ने बताया कि पेंशन में उम्र के आधार पर 65, 70, और 75 वर्ष की आयु पर 5, 10, और 15 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। संगठन का कहना है कि वर्तमान में केवल 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स को पेंशन में बढ़ोतरी का लाभ मिलता है। 65 से 80 वर्ष के बीच के पेंशनर्स, जिनकी संख्या सबसे अधिक है, इस लाभ से वंचित हैं। पेंशनर्स ने सरकार से इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का अनुरोध करते हुए कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें