सडक दुर्घटना में एमसीडी कर्मचारी की मौत
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में दिल्ली एमसीडी के सेवानिवृत्त कर्मचारी जयवीर की मौत हो गई। वह मंदिर का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था। तेज गति के वाहन ने उसकी बाईक में टक्कर मारी,...
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दिल्ली एमसीडी के सेवानिवृत कर्मचारी की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बागपत तहसील के सुल्तानपुर हटाना गांव का जयवीर एमसीडी दिल्ली में नौकरी करता था। पिछले दिनों ही वह सेवानिवृत्ति हुआ था। सेवानिवृत्ति के बाद वह ग्रामीणों के सहयोग से गांव में मंदिर का निर्माण कराने में लग गया था। बुधवार को वह बाईक से मंदिर का सामान खरीदने के लिए दिल्ली गया था। वहां से दोपहर बाद वापस लौट रहा था। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हसनपुर मसूरी गांव के पास तेज गति के वाहन ने उसकी वाईक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उसे खेकड़ा सीएचसी पर लाई। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत का पता चलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के रोते बिलखते लोग खेकड़ा सीएचसी पर पहुंच गए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कार्रवाई में लगी है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है किअभी तक मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।