डाकघर में नही बन पा रहे आधारकार्ड
Bagpat News - निरपुड़ा गांव सहित कई गांवों के डाकघरों में आधार कार्ड बनाने में समस्या आ रही है। स्थानीय निवासी निवेश राणा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि पिछले आठ महीने से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं।...
निरपुड़ा गांव समेत कई गांवों के डाकघर पर कई माह से आधार कार्ड नहीं बन पा रहे है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर शीघ्र समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है। निरपुड़ा गांव निवासी निवेश राणा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि निरपुड़ा,टीकरी व दोघट के डाकघर पर करीब आठ माह से आधार कार्ड आदि नहीं बनवाए जा रहे है। जब भी कोई आधार कार्ड बनवाने जाते है उन्हे मशीन में खराबी बताकर वापस भेज दिया जाता है। जिसके कारण आस पास के दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ौत, बिनौली आदि स्थानों पर जाना पड़ रहा है। बताया कि इसकी शिकायत कर शीघ्र समाधान कराने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।