Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsResidents of Dola Village Demand Arrest of Attackers After Assault on Minor

हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

Bagpat News - सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के निवासियों ने एसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया। 13 वर्षीय किशोर को कुछ युवकों ने दुकान पर मारपीट का शिकार बनाया। जब परिजन मदद के लिए पहुंचे, तो उन्हें भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 15 Nov 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डौला गांव के रहने वाले काफी लोग शुक्रवार की दोपहर एसपी ऑफिस पर पहुंचे, लेकिन एसपी नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। अजय, संजीव आदि ने बताया कि उनके परिवार का 13 वर्षीय किशोर दुकान पर सामान लेने गया था। तभी गांव के ही कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। वे बचाव के लिए पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने तभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक नामजद आरोपियों को नहीं पकड़ा है। वे खूले घूम रहे है और धमकी दे रहे है। उन्होंने एसपी से हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें